ताजा खबर

संकुल एवं जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय शिक्षक सम्मान कार्यक्रम दमोह मे हर्षोल्लास सम्पन्न

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दमोह (बालाघाट) गत दिवस संकुल एंव जनशिक्षा केन्द्र दमोह के अन्तर्गत आने वाली शालाओ के संयुक्त तत्वाधान मे सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित शिक्षकों का बिदाई शिक्षक सम्मान कार्यक्रम दमोह मे हर्षोल्लास सम्पन्न हुआ!

इस अवसर पर संकुल की शालाओ से शैक्षणिक सत्र 2024-25 मे सेवानिवृत्त हुए दो शिक्षक परम आदरणीय एल. आर. ढाले जी व एम. एल. डायरे जी को स्मृति चिन्ह धातु की प्रतिमा, प्रशस्तिपत्र, साल और श्रीफल से सम्मानित किया गया!

उसी प्रकार इस संकुल शाला से दूसरे संकुल की शालाओ मे स्थानांतरित हुये आठ शिक्षक सर्वश्री- गुलाब सिंह मेरावी, कमल किशोर बनवडे, सुखीराम धुर्वे, रमेश मानेश्वर, सनुकलाल यादव, – सीमा उइके, प्रमीला उइके, व चमेली धुर्वे, को स्मृति चिन्ह शिल्ड एवं अभिनंदन पत्र से सम्मानित कर भावभीनी बिदाई दी गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा अर्चना,संगीतमयी वंदना व स्वागत गीत के साथ की गई! संकुल प्राचार्य के.एस. छेदामजी द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुये सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित शिक्षकों के सुखी व दिर्घायु जीवन की मंगल कामना की गई! जनशिक्षक रमेश तुरकरजी ने सम्मानित शिक्षको के सम्मान मे उनकी सेवाओं की सराहना करते हुये, सभी शिक्षको से इस गौरवमयी परिपाटी को सदैव बनाये रखने की अपील की गई! सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित शिक्षको ने अपने उदगार व्यक्त करते हुये इस पल को अपने जीवन मे हमेशा यादगार बताकर सबको धन्यवाद ज्ञापित किया!

म. प्र. शिक्षक संघ के तहसील अध्यक्ष हेमेन्द्र नेवारे जी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे संकुल के सभी शिक्षको का महत्वपूर्ण योगदान रहा है! हम सभी भावनात्मक रुप से एक दूसरे से जुडकर एक साथ रुचिकर भोजन ग्रहण कर सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित शिक्षको को बिदाई दे रहे है! यह भी हमारा उल्लेखनीय कार्य रहेगा!

कार्यक्रम का सफल मंच संचालन करते हुये एस. आर. उके जी द्वारा बिदाई लेने वाले सम्मानित शिक्षको से इस संकुल से जाने अनजाने मे भुल चूक व गलती के लिए क्षमायाचना की !

कार्यक्रम को सफल बनाने मे समिति के कोषाध्यक्ष बी.आर. बिसेन, वरिष्ठ शिक्षक एच. के.नेवारे, एस. आर. उके, संकुल प्रकोष्ठ संघ के अध्यक्ष श्री भागरथी पांचे, सचिव सुजित खोब्रागढे, सक्रिय सदस्य सत्यप्रकाश अन्मोले, रुपेश खरोले, किशोर पटले,नंदलाल ग्वालवंशी, जितेंद्र वासनिक, कैलाश मेरावी सहित समस्त शालाओ के प्रभारी पाठक एवं सभी शिक्षको का सराहनीय योगदान रहा!

अंत मे शिक्षक साथी सनुकलाल मरकाम एवं राजकुमार यादव जी को तिलक लगाकर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई! वही दूसरी ओर हाल मे दिवंगत शिक्षक साथी स्व. शिवराम बारमाटे जी के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रध्दांजलि दी गई और कार्यक्रम का समापन किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

October 2025
S M T W T F S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

Leave a Comment