नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला कांकेर ब्यूरो प्रमुख विक्की सोनी
श्रीरामलला दर्शन के लिए जिले से 72 दर्शनार्थियों का दल हुआ रवाना
विधायक और कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
उत्तर बस्तर कांकेर, 26 जून 2024/ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी श्रीरामलला दर्शन योजना के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों को अयोध्या धाम के दर्शन कराए जा रहे हैं। इसी क्रम में कांकेर विधायक आशाराम नेताम और कलेक्टर नीलेश महादेव क्षीरसागर ने आज जिले के 72 दर्शनार्थियों को लेकर जा रही बस को सुबह 06:30 बजे लाइवलीहुड कॉलेज कांकेर से हरी झंडी दिखाकर दुर्ग रेलवे स्टेशन के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों सहित जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी सुमित अग्रवाल भी उपस्थित थे।
