नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान
विकासखंड भोपालपटनम के अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला रामपुरम, उच्च प्राथमिक शाला देपला बालक आश्रम नरोनापल्ली, पूर्व माध्यमिक शाला नरोनापल्ली, कन्या आश्रम भद्रकाली, प्राथमिक शाला तारुड़, रेजिडेंशियल पोटा केबिन तरलागुड़ा, High school चंदूर, स्कूलों में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, सदस्यों, एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम प्रवीण लाल कुड़ेम के आथित्य में शाला प्रवेश उत्सव बड़े ही धूमधाम एवं गरिमामयी ढंग से मनाया गया। प्राथमिक शाला तारूड में विकासखंड शिक्षा अधिकारी भोपालपटनम प्रवीण लाल कुड़ेम एवं ए पी सी श्रीनिवास एटला ने बच्चों के साथ न्योता भोजन भी किया। क्षेत्र के स्कूल वेंडे वर्राट पण्डुम (स्कूल फिर चले अभियान) के तहत शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बच्चों को शाला से जोड़ने का कार्य भी किया गया।
