वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” के थीम पर मनाया गया 14वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान

मो 6263448923

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” के थीम पर मनाया गया 14वॉ राष्ट्रीय मतदाता दिवस

 

बीजापुर 25 जनवरी 2024- भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन बीजापुर स्थित आडिटोरियम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बीजापुर श्री ताजुद्दीन आसिफ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ बताया कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग का गठन हुआ और आयोग द्वारा स्वतंत्रता के बाद 1952 में पहला आम निर्वाचन सम्पन्न किया गया था। निर्वाचन आयोग के 61वें स्थापना दिवस के दिन 25 जनवरी 2011 को प्रथम राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया था तब से प्रतिवर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। सशक्त और मजबूत लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष मतदान करना आवश्यक है। भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है भारत के लोकतंत्र और निर्वाचन पद्धति निष्पक्ष और पारदर्शी होने के कारण विश्वसनीय है तभी तो एक सामान्य व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, विधायक, सांसद बनता है। इसलिए अपने मत का सदैव उपयोग करें और निष्पक्षता के साथ मताधिकार का प्रयोग करें।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय ने भारतीय लोकतंत्र में मतदान का महत्व सारगर्भित तरीके से बताया कि निर्वाचन में एक-एक मत की कीमत देश की दशा और दिशा तय करती है क्षणिक लोभ, दबाव में आकर अपने मतो का दुरूपयोग कभी नहीं करें। बीजापुर में मतदान का प्रतिशत काफी कम है हम सबकी भागीदारी से लोकतंत्र की मजबूती के लिए अनिवार्य रूप से मताधिकार का उपयोग करना जरूरी है। लोकतंत्र में असली शक्ति जनता के हाथ में निहित होता है इसलिए हम सभी को बिना डर, भय और लालच के निष्पक्ष होकर एक योग्य प्रतिनिधि को चुनना जरूरी है जो जनहित के सदैव कार्य कर सके।

पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वाष्णैर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगो को लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखने निर्भीक होकर मतदान करने की शपथ दिलाई।

कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकता के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई एवं विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र एवं पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा नवीन मतदाताओं को बैच लगाकर अतिथियों द्वारा सम्मानित कर मताधिकार प्रयोग करने एवं लोगो को शतप्रतिशत मतदान हेतु जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर रिर्टनिंग आफिसर श्री पवन कुमार प्रेमी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नारायण प्रसाद गवेल, प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री गीत कुमार सिन्हा, जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल, डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल, श्री दिलीप उईके, श्री उत्तम सिंह पंचारी सहित अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, नवीन मतदाता एवं स्कृली बच्चे उपस्थित थे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *