योगेश राजपूत गरियाबंद –इन दिनों एक बार फिर रेत खदानों में धड़ल्ले से नियम कानून को ताक में रखकर सूर्यास्त से लेकर सूर्योदय तक धडल्ले से चैन माउंटिंग मशीन से नदी के बीच जाकर रेत का उत्खनन शुरू कर हाईवा गाडीया भरी जा रही है।फिंगेश्वर क्षेत्रान्तर्गत सूखा नदी में गौशाला के नीचे एवं ग्राम कोसमखुंटा की रेत खदान में नदी के बीच सीमेट पाईप और बेसरम के झाड़ की लकडीयों के ऊपर मनमाने ढंग से मुरूम डालकर बनाई गई सड़क से नदी के बीचों बीच हाईवा खड़ीकर चैन मांऊटिंग से खनन कर लोडिंग कर रेत का धड़ल्ले से परिवहन करते देखा गया।मनमाने तरीके से जहां जगह मिल रही है वहां चैन माऊटिंग खड़ी कर रेत का खनन शुरू कर दिया जाता है।
फिंगेश्वर के सूखा नदी में रात के अंधरे में हर समय आती-जाती हाईवा भरी जा रही है।इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि रात में मनमाने संख्या में हाईवा लोड हो रही है।दिन में कम और रात में अधिक गाडीया लोड की जा रही है|पिछले दिनों जिलाधीश महोदय द्वारा खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की बैठक लेकर अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे परन्तु उसका भी कोई असर अधिकारियो और ठेकेदारों में नहीं दिख रहा है और अवैध खनन एवं अवैध परिवहन की एकाएक बाढ़ आ गई है।फिंगेश्वर के सूखा नदी एवं कोसमखुंटा में दिन रात परिवहन कर सैकड़ों ट्रीप रेत महानगरों में ऊँचे दामों में बेच रहे है। रेत भरी हाईवा को तालपत्री से नहीं ढंकने पर रास्ते में राहगीरों को रेत के कण उड़ने से वे दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे है एवं अभी नदियों में पानी भी भरा हुआ है जिससे गाड़ियों में रेत के साथ साथ पानी भी भरा जा रहा है जिससे रोड भी पुरे तरह से गीले हो रहे है जिससे राह में चलने वाले राहगीरों की साइकिले,मोटर साइकिल भी स्लीप होकर गिर रही है|
सूखा नदी में संचालित अवैध रेत खदान में धड़ल्ले से परिवहन की जा रही वाहनों में पीटपास भी नहीं रहता है|यह अवैध धंधा विकासखंड के अन्य रेत खदानों में भी चल रहा हो तो कोई आश्चर्य नहीं है|रेत में इस प्रकार की लाखों रूपयों की चोरी समय देख देख कर पूरी योजना बनाकर हो रही है। हड़बड़ी के चलते हाईवा गाड़यिों में मनमाने ढंग से रेत भरने से उसके वजन से अंचल की सड़के तेजी से टूट रही है। दिन रात हाईवा चलने से रोड में कभी भी दुर्घटना की आशंका भी बलवती है एवं तेज रफ्तार हाईवा से प्रतिदिन पशुओं की मृत्यु भी हो रही है|
वर्तमान में विधानसभा का शीतकालीन सत्र भी शुरू हो गया है जिसका असर भी अधिकारियो एवं ठेकेदारों पर नहीं दिख रहा है|जिस प्रकार पिछले शीतकालीन सत्र में क्षेत्र के विधायक रोहित साहू ने अंचल में हो रहे अवैध उत्खनन एवं परिवहन का मुद्दा बड़े ही जोर शोर से उठाया था जिससे इस अवैध कारोबार में बहुत हद तक लगाम लगी थी उसी प्रकार अंचलवासियों को इस बार भी उम्मीद है की विधायक महोदय सदन में फिर से अवैध उत्खनन एवं परिवहन का मुद्दा उठाएंगे|
