नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो चीफ जरखान
6263448923
जिला बीजापुर*
*दिनांक 14/03/2024*
*????लोक सेवक को कर्तव्य मे बाधा पहुंचाने और IED ब्लास्ट की घटना में शामिल 02 माओवादी मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार*
*????डीआरजी, थाना गंगालूर की संयुक्त कार्यवाही*
***

⏩जिले में चलाये जा रहे माओवादी विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी एवं थाना गंगालूर की संयुक्त पार्टी द्वारा पालनार से 01 माओवादी मिलिशिया सदस्य *मुन्ना ताती पिता सन्नू ताती उम्र 34 वर्ष जाति मुरिया निवासी पालनार थाना गंगालूर जिला बीजापुर* को पकड़ा गया जो दिनांक 31-03-2023 को गंगालूर पोटामपारा रोड में हुए विस्फोट में IED प्लांट एवं विस्फोट करने में शामिल रहा है ।
⏩ दिनांक 19/12/2020 को थाना गंगालूर क्षेत्रान्तर्गत पालनार में धरना प्रदर्शन करते हुए महिला कमाण्डो एवं पुलिस पार्टी पर पथराव करने, धक्का मुक्की करने लोक सेवक के कर्तव्य में बाधा पहुचाने की घटना में शामिल मिलिशिया सदस्य *एनकु ताती पिता सन्नू ताती उम्र 28 वर्ष निवासी पालनार पटेलपारा थाना गंगालूर* को पकड़ा गया । उक्त के विरूद्ध थाना गंगालूर में 01 स्थाई वारंट लंबित है ।
⏩ पकड़े गये माओवादियों के विरूद्ध थाना गंगालूर में वैधानिक कार्यवाही उपरान्त माननीय न्यायालय बीजापुर के समक्ष पेश किया गया है ।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
