जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
“लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, तैयारियां पूर्ण“
बिलासपुर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया कल, 12 अप्रैल, से शुरू हो जाएगी। जिला कार्यालय में सभी तैयारियां पूर्ण की गई हैं। कलेक्टर और रिटर्निंग अफसर ने आज निरीक्षण किया और तैयारियों का मूल्यांकन किया। नाम निर्देशन पत्र कलेक्टर के न्यायालय कक्ष क्रमांक 20 में लिए जाएंगे। नाम निर्देशन पत्र की अंतिम तिथि आयोग द्वारा 19 अप्रैल को निर्धारित की गई है।
नामांकन की प्रक्रिया के दौरान 13 अप्रैल, 14 अप्रैल और 17 अप्रैल को अवकाश रहेगा। इसके बावजूद, नामांकन प्रक्रिया में कोई भी अवरुद्धता नहीं होगी। नामांकन प्रक्रिया में अब तक कोई भी अवरुद्धता नहीं होने की सुनिश्चितता है।
नामांकन की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2024 है, जो दोपहर 3 बजे तक होगी। मतदाता सूची की जांच एवं सत्यापन के लिए मंथन सभा कक्ष में व्यवस्था की गई है।
नामांकन प्रक्रिया के दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नामांकन कक्ष के भीतर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित मुक्त चुनाव चिन्हों का नोटिस भी बोर्ड में प्रदर्शित किया गया है।
नामांकन प्रक्रिया में सहायक रूप से एसडीएम कोटा युगल किशोर उर्वशा को एआरओ बनाया गया है। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी, एडीएम आरए कुरूवंशी, एडिशनल एसपी अर्चना झा सहित पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।,,00
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर,,
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K

Author: Deepak Mittal
