जरखान,,नवभारत टाइम्स 24 x7in जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख

लेम्पस कर्मचारी एवं बैंक प्रबंधन भोपालपटनम कर्मचारी जव्वा मनोज बने मिस्टर नटवरलाल,,
भोले भाले आदिवासियों को ठगने में है मास्टर,,
इनकी कार्य प्रणाली के आगे नटवरलाल भी पीछे,,
देश के ठगी करने वाले नटवरलाल से आगे हुए ठगी के मामले में कर्मचारी जव्वा मनोज,,,
भोपालपटनम,,, जी हां पूरे भारत देश या विश्व में ठगी के मामले में नटवरलाल का नाम प्रथम आया करता है और नटवरलाल के नाम से ही स्पष्ट हो जाता है कि वह ठगी करने वाला मास्टरमाइंड है परंतु आपको जानकर आश्चर्य होगा की जल जंगल जमीन सुदूर बस्तर के बिहड़ क्षेत्र में बीजापुर के भोपालपटनम में कर्मचारी जव्वा मनोज की कार्यप्रणाली नटवरलाल से भी आगे है और लोगों को ठगने में बहुत माहिर हैं अभी तो सिर्फ एक ठगी के शिकार ने जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत किया है इस शिकायत की जांच के बाद सैकड़ो लोग सामने आएंगे और परत दर परत इनकी पोल खोल जाएगी नवभारत टाइम्स 24×7.in बीजापुर ब्यूरो के समक्ष उनके द्वारा किए गए ठगी के सभी दस्तावेज सुरक्षित हैं समय आने पर सार्वजनिक किया जाएगा,,

गरीब एवं कम पढ़े लिखे भोले भाले आदिवासियों को ठगने का खेल लेम्पस कर्मचारी एवं बैंक प्रबंधन खेल रहे हैं,,उनकी मिली भगत की वासम शुकाबाई ठगी की शिकार हुई है और अब बीजापुर कलेक्टर जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष पहुंचकर कड़ी कार्रवाई करने और आहरण किये गए राशि को वापस दिलाने की मांग की है,,वासम शुकाबाई ने नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो बीजापुर को बताया कि लेम्पस कर्मचारी एवं बैंक प्रबंधन द्वारा स्वीकृत कर आहरण कर मेरे खाता से ऋण रकम के नाम से वसूली की गई हैं,लेम्पस शाखा भोपालपटनम में कार्यरत् कर्मचारी जव्वा मनोज के द्वारा वासम शुकाबाई की जानकारी के बगैर 70,000/- (सत्तर हजार रूपये) K.C.C. ऋण स्वीकृत कर बैंक शाखा से पैसा आहरण कर लिया गया, उन्होंने बताया कि वासम शुकाबाई पति वासम नारायण जाति गोंड़ ग्राम गोटाईगुड़ा तहसील भोपालपटनम जिला बीजापुर (छ०ग०) की मूल निवासी हैं और कृषि कार्य करती हूं,, मेरा धान पंजीयन लेम्पस शाखा भोपालपटनम में दर्ज है, मेरे खेत में वर्ष 2023 में बोया गया धान लेम्पस शाखा भोपालपटनम में डालने उपरांत जब मैं जिला सहकारी बैंक शाखा भोपालपटनम में अपने खाता क्रमांक 105005563688 से पैसा आहरण करने जाने पर पता चला कि मेरा K.C.C. ऋण में पैसा कट गया है, जबकि मेरे द्वारा लेम्पस भोपालपटनम से K.C.C. ऋण लिया ही नहीं गया था उक्त ऋण मै लिये जैसा बतायाजा रहा है, मुझ किसान को भ्रमित कर मेरे साथ धोखाधडी पूर्वक मेरे नाम से K.C.C. ऋण लेम्पस कर्मचारी एवं बैंक प्रबंधन द्वारा स्वीकृत कर आहरण कर मेरे खाता से ऋण का रकम वसूली की गई है। मुझ गरीब किसान जो पढ़ी लिखी नहीं होने के कारण मेरे साथ इस प्रकार का कृत्य लेम्पस प्रबंधन एवं बैंक संस्था द्वारा षडयंत्र पूर्वक किया गया है जिसकी निष्पक्ष जाँच कर दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर आहरण किये गए राशि को वापस दिलाया जाए,,वासम शुकाबाई ग्राम गोटाईगुड़ा तहसील भोपालटनम जिला बीजापुर,,,कर्मचारी जव्वा मनोज के काले कारनामों को लेकर अगले अंक में और खुलासा किया जाएगा,,000


Author: Deepak Mittal









