रायपुर जिले की खबरें अवैध शराब पर कड़ी कार्रवाई साथ ही 50 लाख रुपए जप्त,,,

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

अखिलेश खटोड़ नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख रायपुर
*रायपुर पुलिस द्वारा आरंग में पुलिस नाका लगाकर किए जा रहे चेकिंग के दौरान पिकअप से 50 लाख रुपए जप्त लोकसभा चुनाव मद्देनजर आरंग पुलिस द्वारा रात्रि में महासमुंद तिराहे के पास चेकिंग के दौरान आलू से भरे पिकअप OD 02 CF 5591 जिसमे ढेंकानाल ओडिसा निवासी ड्राइवर प्रताप प्रधान था, को रुकवाया गया तो उसके अंदर कार्टून में छिपा कर रखा लगभग 50 लाख रुपए मिला। पैसे संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज न होने से 102 सीआरपीसी के तहत जप्त किया गया है और इनकम टैक्स विभाग को सूचित किया गया है। पुलिस द्वारा जांच जारी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर संतोष सिंह के द्वारा कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी तथा लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर थाना क्षेत्र में चेक पोस्ट और एसएसटी, फ्लाइंग स्क्वाड के माध्यम से राज्य/जिले से बाहर आने जाने वाली वाहनो पर सतत निगरानी रखने के उद्देश्य से जगह-जगह चेक पोस्ट लगाकर वाहनों की तलाशी करने निर्देशित किया गया है, जिसके दौरान यह कार्यवाही की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कीर्तन राठौर के साथ उक्त कार्यवाही में टीआई आरंग सत्येंद्र श्याम, प्रधान आरक्षक ऋषि पटेल, गिरधर प्रजापति एवं अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा,,000000
धारदार चाकू के साथ आरोपी चंदन मंडल गिरफ्तार
दिनांक 02.05.2024 को थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा थाना न्यू राजेंद्र नगर क्षेत्रांतर्ग अमलीडीह चौक के पास आम जगह पर हाथ में धारदार चाकू लेकर हवा में लहराते हुए आम लोगो को आतंकित करते आरोपी चंदन मंडल पिता अंबुज मंडल उम्र 33 वर्ष निवासी गुरुमुख सिंह नगर थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपी के विरुद्ध थाना राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 214/2024 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया l *आरोपी चंदन मंडल थाना का गुण्डा बदमाश हैं जिसके विरुद्ध पूर्व में जिला बदर की कार्यवाही हेतु वरिष्ठ कार्यालय को प्रतिवेदन भेजी गई हैं।*000000
➡️22 किलोग्राम गांजा के साथ महाराष्ट्र का अंतर्राज्यीय दो आरोपी गिरफ्तार।
➡️थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत नया बस स्टैण्ड गेट नंबर 03 के पास थाना टिकरापारा रायपुर में गांजा के साथ दो आरोपी को पकडा गया रंगेहाथ।
➡️जप्त मशरूका की कुल कीमत है लगभग 4,40,000/- रूपयें।
➡️आरोपी गांजा को मुनीगुडा उडिसा से नागपुर होते हुए अम्रावति महाराष्ट्र बस से लेकर जा रहे थे।
➡️आरोपियों के कब्जे से अवैध रूप से मादक पदार्थ जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध कमांक 358/24 धारा 22सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
रायपुर,,, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध निजात अभियान के तहत रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभारी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में दिनांक 02.05.2024 को थाना टिकरापारा पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत न्यू बस स्टैण्ड भाठागांव के पास दो व्यक्ति अपने पास भूरे एवं नीले कलर के दो बैग रखे है जिसमें गांजा रखे है तथा बिकी करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती श्री राजेश देवांगन, तथा थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकडने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना टिकरापारा पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर पकडा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना अपना नाम- 01. सतीश दौलत राव नांदुरकर पिता दौलत राव नांदुरकर उम्र 59 साल निवासी बसंत चौक बालाजी मंदिर के पास अमरावती गोयनका का किराये का मकान थाना सिटी कोतवाली जिला अमरावती महाराष्ट्र एवं 02. पंकज सुरेश राव राजनकर पिता सुरेश राव राजनकर उम्र 46 साकिन नशाबंदी ऑफिस के पीछे खापर्डे बगीजा अमरावती थाना सिटी कोतवाली जिला अमरावती (महाराष्ट्र) के होना बताये। टीम के सदस्यों द्वारा उन दोनो के पास रखे अलग अलग बैग का तलाशी लेने पर बैंग में गांजा रखे होना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 22 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 4,40,000/रु जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना टिकरापारा में नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध कमांक 358/24 धारा 22 सी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।
गिरफ्तार आरोपी
01.सतीश दौलत राव नांदुरकर पिता दौलत राव नांदुरकर उम्र 59 साल निवासी बसंत चौक बालाजी मंदिर के पास अमरावती गोयनका का किराये का मकान थाना सिटी कोतवाली जिला अमरावती महाराष्ट्र
02.पंकज सुरेश राव राजनकर पिता सुरेश राव राजनकर उम्र 46 साकिन नशाबंदी ऑफिस के पीछे खापर्डे बगीजा अमरावती थाना सिटी कोतवाली जिला अमरावती (महाराष्ट्र)
कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, सहायक उप निरीक्षक सुशील शुक्ला, प्रधान आरक्षक प्रकाश पुरोहित, आरक्षक अश्वन साहू, रविन्द्र सिंह राजपूत, अमृत साहू, देवचंद सिन्हा, विदेशीराम पिस्दा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *