मतदान दलों का हुआ अंतिम चरण का रैंडमाइजेशन कांकेर लोकसभा आम निर्वाचन-2024
उत्तर बस्तर कांकेर, 24 अप्रैल 2024/लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कांकेर के सामान्य प्रेक्षक डॉ. एम.टी. रेजू एवं कलेक्टर एवं रिटर्निंग ऑफिसर श्री अभिजीत सिंह की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में 07 विधानसभा क्षेत्र के मतदान दलों का तृतीय एवं अंतिम चरण का रैंडमाइजेशन संपन्न हुआ। इस दौरान कांकेर विधानसभा के 240, भानुप्रतापपुर के 266, केशकाल विधानसभा के 290, सिहावा विधानसभा के 259, संजारी बालोद के 258, डौंडीलोहारा के 270 और गुण्डरदेही के 286 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दलों का अंतिम रैंडमाइजेशन किया गया। इस अवसर पर बालोद के उप जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रकांत कौशिक, उप जिला निर्वाचन अधिकारी कांकेर अशोक मारबल, सहायक रिटर्निंग अधिकारी कांकेर अरूण वर्मा, एसडीएम भानुप्रतापपुर सुश्री आस्था राजपूत, सिहावा (धमतरी) एसडीएम पवन कुमार प्रेमी एवं केशकाल एसडीएम अंकित चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
विक्की सोनी नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख कांकेर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????
*संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
