नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
मो 6263448923
बीजापुर 25 जनवरी 2024/जिला कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के निर्देशन में जिला कार्यक्रम अधिकारी लुपेंद्र महिनाग के मार्गदर्शन में कलेक्टर कार्यालय परिसर में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत भव्य रंगोली का प्रदर्शन किया गया है, जो कि कलेक्टर कार्यालय में 26 जनवरी तक प्रदर्शित होगा, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत अभियान के माध्यम से बालिका शिक्षा से किसी भी हाल में आर्थिक, सामाजिक कारण से वंचित न हो, लिंग चयन कर भेदभाव करना कानूनी अपराध है , बाल विवाह न करने संबंधी जानकारी के साथ कानूनी अधिकारों की जानकारी दी जा रही है।।
