बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

लोकेशन दुर्ग
वीना दुबे
बालिका दिवस

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला बाल विकास विभाग के द्वारा विवेकानंद भवन पद्मनाभपुर में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित माया बेल चंदन जिला पंचायत सदस्य एवं वार्ड पार्षद मौजूद रहे
राष्ट्रीय बालिका दिवस कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण किया गया। जिसमें बालिकाओं को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने एवम खेल कूद में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर पुरुस्कृत किया गया। इसके साथ ही आंगनबाड़ी में अपने कर्तव्य का निर्वहन करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया व सर्वश्रेष्ठ पर्यवेक्षक को भी सम्मानित किया गया। विधायक गजेंद्र यादव ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियों को उनके सम्‍मान और अधिकारों के प्रति जागरुक होने के साथ छत्तीसगढ़ की बेटियां हर क्षेत्र में अपना परचम लहरा रही हैं। वे शिक्षा, खेल, राजनीति से लेकर कई अन्य क्षेत्रों में अपना और देश का नाम रोशन कर रही हैं। ऐसे में केंद्र की सरकार मोदी भी उनका साथ दे रही है। मोदी सरकार बेटियों के प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए कई कदम उठा रही है ।कार्यक्रम के समापन की कढ़ी में विधायक को महिला एवं बाल विकास के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment