नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान 6263448923
बेंगलूर में संपन्न हुआ शाला प्रवेशोत्सव
बीजापुर 27 जून 2024/ कलेक्टर अनुराग पांडेय के निर्देशन पर जिले के सुदूर अंचल और भैरमगढ़ विकास खंड के शासकीय हाईस्कूल बेंगलूर शाला प्रवेशोत्सव संपन्न हुआ।
इस दौरान भैरमगढ़ विकास खंड शिक्षा अधिकारी अथर्व शर्मा , सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी जेआर शोरी एवं मुख्य अथिति सुकमन कश्यप सरपंच ग्राम पंचायत बेंगलुर, संकुल प्राचार्य केके बाकड़े, संकुल समन्वयक महेश देव कुंजाम सहित अन्य शिक्षक एवं पालकों की गरिमामय उपस्थिति में नवप्रवेशी तथा शाला त्यागी बच्चो को वेलकम किट, स्कूल ड्रेस, पाठ्य पुस्तक और तिलक लगाकर पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया गया। शिक्षण सत्र 2024-25 शाला प्रवेश उत्सव में अतिथियों द्वारा शिक्षा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन पालकों के नाम सन्देश का वाचन कर किया गया तथा पालको से अपील की गई कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।
