नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
बिलासपुर। जोनल रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार पर मधुमक्खियों के विशाल छत्ते यात्रियों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गए हैं। प्रवेश द्वार क्रमांक तीन के सामने मधुमक्खियों के तीन बड़े-बड़े छत्ते हैं, जिससे यात्री घबराते हैं और स्टेशन में प्रवेश करने से कतराते हैं। तेज हवा चलने पर मधुमक्खियां छत्तों से निकलकर यात्रियों के चारों ओर मंडराने लगती हैं।
पूर्व में भी मधुमक्खियों ने कई यात्रियों को निशाना बनाया है, जिससे यात्री प्रवेश के लिए द्वार बदलने या बचाव के उपाय करके ही भीतर जाने को मजबूर हैं। गेट नंबर तीन जोनल स्टेशन का मुख्य द्वार है, जहां से सबसे ज्यादा यात्री अंदर आते और बाहर निकलते हैं। इस द्वार पर जनरल टिकट काउंटर, पूछताछ केंद्र और एटीवीएम होने के कारण यात्रियों की भीड़ लगी रहती है। जानकारी के अनुसार, पिछले तीन दिनों में पांच से अधिक छोटे-मोटे घटनाएं हो चुकी हैं।
जोनल स्टेशन के चार प्रवेश द्वार हैं, लेकिन गेट नंबर तीन के पास मधुमक्खियों के तीन बड़े छत्ते हैं, जिनका आकार धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। इसके कारण यहां से आने-जाने वाले यात्रियों और राहगीरों को मधुमक्खियों के काटने का खतरा बना रहता है।
यहां से रेलवे की कई केबल गुजरती हैं। जब हवा चलती है, तो तार छत्तों से टकराते हैं, जिससे मधुमक्खियां बाहर निकलकर स्टेशन गेट और आसपास उड़ने लगती हैं। मधुमक्खियों ने ऑटो स्टैंड, साइकिल स्टैंड और वहां से गुजरने वाले यात्रियों को भी निशाना बनाया है। इसके बावजूद रेलवे के अधिकारी इन छत्तों को हटाने में उदासीन रहे हैं, जिससे किसी भी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस अव्यवस्था को लेकर यात्रियों में रेल प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है।

Author: Deepak Mittal
