बिलासपुर में हिंदू नववर्ष पर उत्सव, फूलों की बौछार ने मन मोहा
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
बिलासपुर निवासियों ने हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2081 का आयोजन धूमधाम से किया। प्रातःकाल सूर्योदय के साथ ही विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया, और शाम को चार बजे पुलिस मैदान से एक विशाल शोभायात्रा निकली। लोक नृत्य, करमा, राउत नाच, ढोल-ताशा, बैंड, डीजे, धुमाल, और हनुमान जी की चलित झांकी ने सभी को मनोरंजित किया। भक्तों ने भगवान रामलला की मूर्ति पर खूबसूरत पुष्प बरसाए। इसके साथ ही, भोग-प्रसाद के साथ फल और शीतल पेय भी बांटे गए।
उत्सव के दौरान, समाजसेवी और भक्तों ने भोग-भंडारा का आयोजन किया, और प्रसाद वितरित किया। तारबाहर, देवकीनंदन चौक, और गोलबाजार जैसी कई जगहों पर भोग का वितरण किया गया। लस्सी, आइसक्रीम, केक, और मिठाई जैसे आहार भी बांटे गए।
उत्सव के दौरान दीवाली के जैसी आतिशबाजी का भी आनंद लिया गया। इसके साथ ही, शोभायात्रा में रथ यात्रा, झांकियां, और गांधी चौक आदि परिवर्तन के साथ सामाजिक और सांस्कृतिक दृश्यों का भी आनंद लिया गया।
इस उत्सव का सफलतापूर्वक आयोजन मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीरामजी के नेतृत्व में किया गया। राउत नाच, महिला समूहों के नृत्य, और आर्य समाज की झांकियां भी इस उत्सव को और भी रंगीन बनाती रहीं।
जे के मिश्र नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
नवभारत टाइम्स 24X7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the NAVBHARATTIMES24x7 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
