फ्लेक्सी फ़ोटो वाले नेताओं की जगह जमीनी कार्यकर्त्ता बन सकते है किरंदुल पालिका के एल्डरमैन – सूत्र
किरंदुल पालिका में एल्डरमैन बनने की लगी होड़
राजेन्द्र सक्सेना -जिला प्रमुख दंतेवाड़ा – नवभारत टाइम्स 24×7.in
( कांग्रेस की भी पसंद वाले भाजपा नेता हो सकते है दौड़ से बाहर )
दंतेवाड़ा—. हाल के विधानसभा चुनावों में देश में किये जा रहे भाजपाई प्रयोग सफल दिख रहे हैं. तीन राज्यों में नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाकर पार्टी संगठन ने नया संदेश देकर जमीनी कार्यकर्ताओं में एक नया उत्साह भरते अन्य दलों से खुद को अलग साबित करने का सफल प्रयास भी किया है ।
जमीन स्तर के कार्यकर्त्ता और नए चेहरे को अवसर दिया जा रहा है ।इससे यह बात भी छनकर आ रही है कि पार्टी संगठन की पैनी नजर है. और पार्टी कोई समझौता नहीं करना चाहती हैं । इस ही एवज में मिली जानकारी एवं सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के किसी भी नगरपालिका में फ्लेक्सी फ़ोटो में छाए रहने वाले बड़े भाजपा के नेताओं को एल्डरमैन के पद पर थोपना नहीं चाहती । हाल के भाजपा के देशव्यापी राजनीतिक निर्णयों को देखते हुए किरंदुल नगरपालिका में नियुक्त होने वाले एल्डरमेनो के रुप में कोई नया, प्रशासन के कार्यो के अनुभवी चेहरो को संगठन अगर अवसर दे तो कोई आश्चर्य नहीं होना चाहिए.क्योंकि भाजपा में ऐसा संभव होने के अनेक मिसाल हैं.बजाय ऐसे चेहरे के जिनका जमीन में पकड़ न हो, जिन पर राजनीति के साथ ठेकेदारी का ठप्पा लगा हो,विधायक के इर्द -गिर्द रहने वाले,जो अपने परिवार के पार्षद उम्मीदवार की जमानत न बचा सके, जिनका नाम माफिया वर्ग भी बड़े अदब से लेता हो, जो विपक्ष को भी अंदरूनी तौर पर पसंद हो, जो लोगों को काम दिलाकर कमीशनखोरी करे,एवं भाजपा की ओर से लगाई जाने वाली फ्लेक्सी में तीसों दिन नज़र आने वाले ऐसे अनुभवी जिनके अनुभव से पार्टी को नुकसान हो,ऐसे लोगों की पहचान करने के लिए प्रदेश संगठन ईमानदारी से जमीनी सर्वे कर रहा है । सूत्रों के अनुसार सर्वे में योग्य,शिक्षित,सबको साधकर चलने वाला, नगरीय क्षेत्र में बगैर धनबल के पकड़ बनाने वाले और लोगों के लिए उनकी वास्तविक पसंद और निःस्वार्थ भाव से काम करने वाले कार्यकर्ता को ही एल्डरमेनो के पद पर बैठा सकती है ।
