दुर्ग
वीना दुबे
दुर्ग,,, रंग गुलाल के बीच फूलों की होली खेलने का चलन दिन पर दिन बढ़ते जा रहा है

इसी के तहत सरयू पारिय ब्राह्मण समाज की अध्यक्ष प्रीति राहुल दुबे के नेतृत्व में सोमवार को भिलाई के स्मृति नगर स्थित ब्रह्म भवन में फूलों की होली का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ सेवा निवृत प्राचार्य बघेरा से कुसुम मिश्रा वरिष्ठ कवित्री एवं समाज सेविका प्रभा चौबे शारीरिक क्रीडा प्रमुख आरती शुक्ला एवं सीनियर पत्रकार एवं भिलाई प्रेस क्लब की पूर्व अध्यक्ष भावना पांडे ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम की शुरुआत भगवान परशुराम जी के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई वही आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान सर्युपारीय ब्राह्मण समाज के पदाधिकारीयो के द्वारा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया कार्यक्रम में शीर्षक के अनुरूप,,, ब्रह्म भवन में समाज की महिलाओं ने भगवान कृष्ण के रूप में मौजूद प्यारी सी बालिका के साथ जमकर फूलों की होली खेली साथ ही भाग के गीतों में जमकर थिरकी,, भी कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए समाज की अध्यक्ष प्रीति राहुल दुबे एवं अन्य पदाधिकारी महिलाओं ने बताया की समाज में एक जुटता लाने व सभी को जोड़ने के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है और निरंतर किया जाएगा,, आपको बता दें कि सरयू पारीय ब्राह्मण समाज के द्वारा समय-समय पर धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन लंबे समय से किया जा रहा है जिसमें महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है सोमवार को आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में समाज में विभिन्न पदों पर महिलाओं को जगह भी दी गई कार्यक्रम में मुख्य रूप से शशि प्रभा मिश्रा, प्रीति दुबे ,रुक्मणी मिश्रा, लालिमा तिवारी ,रीता शर्मा, स्वरूप लता पांडे ,किरण दुबे, रेखा शर्मा, प्रतिमा तिवारी, अंजू तिवारी, एकता मिश्रा, ममता मिश्रा, अनीता पांडे, रीना दुबे, एवं मीना त्रिपाठी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Author: Deepak Mittal
