घरघोड़ा/रायगढ़
अम्बिका सोनवानी
मो.7223040303

घरघोड़ा – छत्तीसगढ़ के सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक एवं स्वादिष्ट भोजन देने के साथ भोजन के प्रति उनकी इच्छा को बढ़ाने के उद्देश्य से शान द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों मैं न्योता भोज का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है इस कार्यक्रम में बच्चों के प्रति जहां उत्साह देखने को मिल रहा है वहीं भोजन करने वालों को आत्मिक संतुष्टि भी मिल रहा है ।।
इसी न्योता भोज कार्यक्रम के तहत गत सोमवार को अमलीडीह संकुल के प्राथमिक शाला चुहकीमा र में गांव के गणमान्य नागरिक एवं समाजसेवी नरेश पोर्ते के द्वारा अपने जन्म दिवस पर स्कूल के सभी बच्चों को अपने हाथों से विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन कराया न्योता भोजन कर सभी बच्चे काफी उत्साहित दिखे, इस अवसर पर ग्राम पंचायत भेंडरा के सरपंच बच्चन राठिया ग्राम के पंच गण के अलावा संकुल समन्वयक संतोष काश्यकार शिक्षिका पद्मिनी देवता शिक्षक चूड़ामणि पर आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता व सहायिका सहित गांव के कई गणमान्य नागरिक विशेष रूप से उपस्थित थे।।
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
