नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान
प्राथमिक ,माध्यमिक, रालापल्ली एवं सी बी एस ई शाला पीलूर भोपालपटनम में प्रवेश उत्सव मनाया गया
* शासकीय प्राथमिक शाला रालापल्ली में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया,सर्वप्रथम बच्चो ने मां सरस्वती का पूजन वंदन किया ।शाला प्रवेश उत्सव में नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को तिलक लगाकर मिठाई खिलाया गया तत्पश्चात पाठयपुस्तक व गणवेश वितरण किया गया ।नए शिक्षा सत्र में शिक्षामंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए उदबोधन को प्राध्यापक कमल सिंह कोर्राम द्वारा वाचन किया गया।शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर प्राध्यापक मकबूल अहमद ने सभी बच्चो को नियमित रूप से शाला आने के लिए प्रेरित किया, सेवानिवृत्ति ऐ सुधाकर ने बच्चो को मन लगाकर पढ़ने के लिए कहा ।शाला प्रवेश उत्सव के बाद शाला के समस्त ग्राम वासी एवं बच्चों को न्यौता भोजन दिया गया,,,