नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
प्रतिबंधित माओवादियों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा. शीध्र आत्मसर्मपण करें -कलेक्टर
बीजापुर 23 अप्रैल 2024- बीजापुर जिले में माओवाद के विरूद्ध सघन अभियान चलाकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते नक्सली बौखलाहट के कारण आम नागरिकों और बेकसूर और मासूम लोगों को क्षति पहुंचाने में निरंतर प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में जिला कलेक्टर अनुराग पाण्डेय ने नक्सलियों को प्रतिबंधित माओवादी विचार धारा एवं हथियार छोड़कर आत्मसर्मपण करने की बात कही कलेक्टर ने कहा कि अभी भी समय है विदेशी विचार धारा को छोड़ कर अपने और अपने आने वाली पीढ़ी के उज्जवल भविष्य के लिए आत्मसर्मपण करें और नई पुनर्वास नीति के तहत उनको पुर्नवास किया जाएगा।जो लोग पूर्व में आत्मसर्मपण किए हैं आज वे लोग मुख्य धारा में जुड़कर बेहतर जीवन जी रहे हैं और अपने परिवार अपने बच्चों के सुखद भविष्य की ओर अग्रसर हैं।आज जो शिक्षा स्वास्थ्य और विकास से ग्रामीणों को दूर रख कर है वह स्वयं उच्च शिक्षित है लैपटॉप, कम्प्यूटर और उच्च तकनीकी ज्ञान रखते हैं। नक्सलियों के प्रेसनोट में जो किसी शहरी क्षेत्र में बना दिखता है में शुद्ध हिन्दी, बिना किसी व्याकरण एवं वर्तनी त्रुटि के देखा जा सकता है और वही लोग बीजापुर की एक पीढ़ी को शिक्षा से वंचित करने का पाप किया है। यह विकास विरोधी तत्व बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास से ग्रामीणों को दूर रखकर अपने नापाक मसूंबो की पूर्ति के लिए सुनियोजित ढंग से आतंक कर रहे हैं, इसका अंत तय है। जिस तरह उनके द्वारा लगाए आईईडी ब्लास्ट से बीजापुर के बेकसूर और मासूम ग्रामीण आदिवासी तथा पुलिसकर्मी मारे जा रहे हैं वह घोर निंदनीय है इसका खामियाजा उनको भुगतना पडे़गा और अरबन नक्सलियों के खिलाफ भी कार्रवाई तेज किये जाऐंगे।बीजापुर के भोली-भाली जनता इनके नापाक मंसूबो को समझ चुकी है और विकास की ओर अपना कदम बढ़ा रही है। इसका ताजा उदाहरण दो बार नक्सली बंद के आह्वान को आम जनता ने सिरे से नकार दिया। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन 2024 में भी लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हुए लोकतांत्रिक व्यवस्था अपनी आस्था व्यक्त की है।,,0000
जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
