पोषण पखवाड़ा का आयोजन *गोल्लागुडा पंचायत, भोपालपटनम सेक्टर* में किया गया और यहाँ आज कि थीम के अनुसार मिलेट्स आधारित व्यंजन, एनीमिया,स्वास्थ्यजाँच और हरी सब्जियों का महत्व समझाया गया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

*

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो चीफ जरखान

           6263448923

 

 

जिले में 09 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक पोषण पखवाड़ा 2024 का आयोजन*

 

   

जरखान नवभारत टाइम्स 24 7 ब्यूरो प्रमुख बीजापुर
जरखान नवभारत टाइम्स 24 7 ब्यूरो प्रमुख बीजापुर

  बीजापुर 15 मार्च 2024/ कलेक्टर श्री अनुराग पाण्डेय के निर्देशानुसार जिले में 09 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है कुपोषण एवं एनीमिया के स्तर में उल्लेखनीय कमी लाने के उददेश्य से वर्ष 2018 से पोषण अभियान का संचालन किया जा रहा है। व्यक्तिगत एवं समुदाय स्तर पर स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित व्यवहार परिवर्तन पोषण अभियान एक मुख्य उददेश्य है। स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन आंदोलन के रूप मे ‘‘पोषण पखवाड़ा‘‘ का आयोजन इस वर्ष भी 09 मार्च 2024 से 23 मार्च 2024 तक का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह आयोजन अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। जिसके अंतर्गत जिले के विभिन्न सामाजिक संगठन, जनप्रतिनिधियों, स्व सहायता समूहों एवं स्कूल शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग,आयुष विभाग, आदिम जाति विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, महा विद्यालय, एवं यूनिसेफ व वर्ड विजन से समन्वय कर विभिन्न प्रकार की गतिवधियों का आयोजन जैसे की वजन त्यौहार में छूटे हुए बच्चों का वजन, ग्राम पंचायतों पर व्यापक प्रचार प्रसार, नारा, स्लोगन, गंभीर कुपोषित, मध्यम कुपोषित बच्चों का चिंहाकन, गृहभेंट ऑगनबाड़ी एवं स्कूलों में विभिन्न प्रकार के फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन, शालाओं में चित्रकला का आयोजन,शालाओं में पोषण प्रतिज्ञा, ग्राम स्तर पर पंजीयन जागरूकता रैली, स्थानीय स्तर पर उत्पादित होने वाले पौष्टिक सब्जी/अनाज से बनाये गये व्यंजनों का प्रदर्शन,पंचायत प्रतिनिधि, स्व सहायता समूहों का उन्मुखीकरण, राष्ट्रीय कृमि दिवस अंतर्गत कृमि नाशक गोलियों का वितरण, ऑगनबाडी केन्द्र एवं शालाओं में पोषण वाटिका का विकास, एनीमिया कैंप का आयोजन,आईएफए वितरण, पोषण आहार विविधिता के विषय में जागरूकता, पोषण प्रश्नोत्तरी, मासिक धर्म एवं स्वच्छता प्रबंधन पर चर्चा, कॉलेजों एवं स्कूलों में पोषण पर संगोष्ठी का आयोजन किया जाना है। मितानिन एएनएम द्वारा कुपोषित बच्चों का ग्रीन एवं रेड किया जाना है। इस प्रकार पोषण माह के दौरान विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। पोषण माह को सफल बनाने के लिए समुदायिक सहभागिता की आवश्यकता होगी। इसके लिए व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित किया गया है। पोषण माह अंतर्गत अच्छे कार्य करने वाले ऑगनबाड़ी कार्यकर्ता ,सहायिका, सेक्टर पर्यवेक्षक,समूह की महिलाओं, बीजादूतीर स्वयंसेवकों को सम्मानित भी किया जाना है।

*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)*

*नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)

 

 *जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*

 

 (*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*

*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*

 

 *????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *