स्वपना माधवानी ब्लॉक गुण्डरदेही
गुण्डरदेही : पिछड़ा वर्ग संयोजन समिति ने विकासखंड मुख्यालय के मुख्य मार्ग में रैली निकालकर तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए जिला अध्यक्ष बलराम साहू, ब्लाक अध्यक्ष ताम्रध्वज साहू, युवराज सिंह, नरेन्द्र कुमार, गंगा राम, उत्तम राम, रोमनाथ साहू, दुर्गा प्रसाद, मोहन साहू आदि ने कहा कि कहा कि आगामी जनगणना में ओबीसी वर्ग के लिए अलग कॉलम करने की मांग की गई।
साथ ही साथ 27 प्रतिशत आरक्षण का मामला जो प्रदेश में लंबे समय से अटका है उसे लागू करने की मांग की। पिछड़ा वर्ग ने कवर्धा कांड में प्रशांत साहू समेत हुई मौतों को लेकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पिछड़ा वर्ग ने प्रदेष सरकार के नाम शासन को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखी है।
ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम साहू ने बताया कि लंबित राष्ट्रीय जनगणना 2021 के फार्मेट में ओबीसी के लिए कॉलम नम्बर 13 में पृथक से कोड नम्बर निर्धारित कर जनगणना किया जाए.
छत्तीसगढ़ में लंबित ओबीसी आरक्षण शीघ्र लागू करने की मांग लेकर मशाल रैली निकाली गई है। संविधान में सामाजिक और शैक्षणिक दृष्टि से पिछड़े हुए समुदायों को अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग के रूप में 3 वर्ग बनाए गए है
