अखिलेश खटोड़ नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख रायपुर
रायपुर,,दिनांक 3 मई 2024 को पीड़ित प्रार्थी थाना आकर लिखित आवेदन पेसकर रिपोर्ट दर्ज कराया की ग्राम कलाई निवासी सुरेंद्र लोधी पिता मिलन लोधी उम्र 23 साल का नाबालिक को अपनी प्रेम जाल में फंसा कर शादी करने का प्रलोभन देकर दिसंबर 2023 से 2 मई 2024 तक अपने घर ग्राम कलाई में ले जाकर लगातार शारीरिक संबंध बलात्कार करते रहा है जिस पर अपराध धारा 361/2024 धारा 376 (2)ढ भादवी 6 pacso एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी सुरेंद्र लोधी उर्फ सोनू पिता मिलन लोधी उम्र 23 साल ग्राम कलाई थाना आरंग जिला रायपुर को 4 मई 2024 को गिरफ्तार कर 15 दिनों के न्यायिक हिरासत में माननीय न्यायालय भेजा गया है! संपूर्ण कार्यवाही थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक अनिल कुमार बघेल आरक्षक जूगेश पोरते महिला आरक्षक चंद्र किरण सोनकर के द्वारा किया गया है।







