दिल्ली में आचार संहिता उल्लंघन को लेकर ताबड़तोड़ कार्रवाई, अब तक 15495 लोग गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही दिल्ली में आचार संहिता लग गई है. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने भी मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है.

विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक हो उसके लिए भी दिल्ली पुलिस ने हर जिला में बीसी और शरारती तत्वों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी शुरू कर दी है.

यह गिरफ्तारी प्रोविजन आफ प्रीवेंशन एक्शन और दूसरे एक्ट के तहत की जा रही है. इतना ही नहीं चुनाव के दौरान वोटर को लुभाने के लिए इस्तेमाल होने वाली शराब के खिलाफ पुलिस ने मुहिम छेड़ी हुई है. लगातार पुलिस दिल्ली पहुंच रही अवैध शराब को जब्त कर रही है.

पुलिस कर चुकी है 15 हजार 495 लोगों को गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 7 जनवरी को इलेक्शन कमिशन द्वारा विधानसभा चुनावों की घोषणा के बाद से 20 जनवरी तक मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के 439 मुकदमें दर्ज हो चुके है. पुलिस एहतियातन 15 हजार 495 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. ये गिरफ्तारियां प्रोविजन ऑफ प्रिवेंशन एक्शन के तहत की गई है. जिससे कोई चुनावों में माहौल खराब न कर सके.

38 हजार 75 लीटर शराब जब्त

इस दौरान पुलिस ने 238 अवैध हथियार और 332 कारतूस सीज किए है. राजधानी दिल्ली में अवैध शराब की खेप भी भारी मात्रा में पहुंच रही हैं. आचार संहिता लगने के बाद से दिल्ली पुलिस 38 हजार 75 लीटर शराब जब्त कर चुकीं है जिसकी बाजार में कीमत 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

104 किलो 90 ग्राम ड्रग्स भी पकड़े गए

दिल्ली पुलिस के मुताबिक 104 किलो 90 ग्राम ड्रग्स भी स्पेशल ड्राइव चलाकर जब्त किया गया है. साथ ही 1200 से ज्यादा इंजेक्शन सीज किए गए है. पुलिस ने 3 करोड़ 22 लाख 44 हजार 426 रुपये भी जब्त किए है. वही 37.39 किलो चांदी जब्त की है.

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment