जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं में मनाया गया मतदाता दिवस मतदाताओं को दिलाई गई मतदाता शपथ

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

योगेश राजपूत

गरियाबंद 25 जनवरी  2024/ आज पूरे देश के साथ-साथ गरियाबंद जिले में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी, 1950 को होने के कारण इस दिवस को हर वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के रूप में मनाया जाता है। 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर गरियाबंद जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों के शासकीय कार्यालयों में प्रातः 11 बजे अधिकारी-कर्मचारियों ने मतदाता दिवस की शपथ लेते हुए कहा कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई। जिला पंचायत गरियाबंद परिसर में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई। इसी तरह जिला कार्यालय, जनपद, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत, स्कूल, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य केन्द्र सहित अन्य जगहों पर मतदाता दिवस मनाया गया। इसके अलावा रैली का आयोजन किया गया।

 

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment