जराष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ महाविद्यालय परिसर में गमले में पौध रोपड़

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

घरघोड़ा – जिला रायगढ़
ब्यूरो प्रमुख -अम्बिका सोनवानी

घरघोड़ा:-महाविद्यालय के अध्यक्ष श्री अरूण कुमार पंडा के संरक्षण में तथा संस्था के प्राचार्य डॉ जगदीश तिर्की एवं श्री एस एल साहू (कार्यक्रम अधिकारी रासेयो) के मार्गदर्शन में नव मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने एवं सत प्रतिशत मतदान करने संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन महाविद्यालय से ग्राम चुहकिमार तक मतदान संबंधी नारे लगा कर रैली निकाल गया। इस तरह के कार्यक्रम आयोजन जन जागरूकता,पर्यावरण संरक्षण आदि विविध कार्यक्रम के लिए सभी को महाविद्यालय समिति सदस्य  विजय डनसेना द्वारा प्रशंसा किया गया।इस कार्यक्रम में समस्त महाविद्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे एवं स्वयं सेवकों मेंसंजयराठिया,संजय पटेल,पारस,नकुलबोध,लालकुमार, नीलकंठ,अलौकिक भगतभोजमति राठिया,चंद्रभानु खड़िया,अलखेन पैंकरा
,शालिनी लकड़ा,राहुल बैरागी,देवानंद पैंकरा,
शंकर चौहान,प्रकाश राठिया,आरती उरांव,तारा राठिया,तृप्ति राठिया,नीलिमा उरांव,आरती उरांव आदि छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment