जनपद पंचायत गुंडरदेही सभागार में कृषक उन्नति योजना अंतर्गत आदान सहायता राशि वितरण समारोह आयोजित किया गया
स्वपना माधवानी गुण्डरदेही ब्लाक प्रमुख

गुण्डरदेही,,जनपद पंचायत गुंडरदेही सभागार में कृषक उन्नति योजना अंतर्गत आदान सहायता राशि वितरण समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सतीश महोबिया (जिला संयोजक पर्यावरण प्रकोष्ठ सहसंयोजक विश्वकर्मा योजना ) अध्यक्षता श्रीमती हितेश्वरी (वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी) विशिष्ट अतिथि डिशनल सी. ओ.जनपद पंचायत गुंडरदेही महेंद्र कुमार जांगड़े विशेष अतिथि मुकेश कुमार साहू (संयोजक विश्वकर्मा योजना गुंडरदेही) थे। कार्यक्रम में सतीश महोबिया ने कहा कि किसान हितेषी भाजपा ने विधानसभा चुनाव में मोदी की गारंटी के रूप में छत्तीसगढ़ के किसानों से धान ₹3100 प्रति क्विंटल खरीदने का वादा किया था, जिसे आज अंतर की राशि के रूप में किसानों के खाते में 13320 करोड रुपए की राशि भुगतान किया गया और लगातार मोदी की गारंटी को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में भाजपा की सरकार पूरे कर रही है ।
आगामी लोकसभा चुनाव में कांकेर लोकसभा क्षेत्र से भोजराज नाग सहित पूरे राष्ट्र में भाजपा को विजयी बनाकर पुनः देश में मोदी की सरकार बनानी है जिसे छत्तीसगढ़ की जनता ने ठान लिया है।। वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी हितेश्वरी जी ने किसानों को उनके उपज की राशि प्राप्त होने पर उन्हें बधाई के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।,,,
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24*7 in प्रधान संपादक रायपुर)**नवभारत टाइम्स 24×7,in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)
*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
(*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
*संपूर्ण छत्तीसगढ़ के समस्त जिला एवं ब्लॉक स्तर में अनुभवी संवाददाता नियुक्त करना है नवयुवक नवयुवती संपूर्ण बायोडाटा सहित आवेदन करें 9993246100*
*????????????????????????????????संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
स्वपना माधवानी गुण्डरदेही ब्लाक प्रमुख
