दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दु्र्ग जिले के अंजोरा में गुस्साए छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई पर डंडे से प्रहार कर दिया। इसके बाद उसके सिर से खून की धारा बहने लगी। माता-पिता ने बीच-बचाव कर अपने बड़े बेटे को बचाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गाली-गलौज, हत्या का प्रयास के तहत अपराध दर्ज किया है। मामला अंजोरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, शीतला पारा के रहने वाले रसमड़ा निवासी राम खिलावन ठाकुर ने अंजोरा थाना में छोटे बेटे जगन्नाथ ठाकुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। रामखिलावन घर पर अपनी पत्नी और दोनों बेटों के साथ बैठा था। इसी बीच उसके बड़े बेटे भुनेश्वर ठाकुर ने छोटे बेटे जगन्नाथ ठाकुर को कोई काम करने की बात कही। भाई के मना करने पर दोनों में विवाद हो गया। छोटे बेटे जगन्नाथ ठाकुर ने अपने बड़े भाई भुनेश्वर ठाकुर के सिर पर डंडे से वार कर दिया।






Author: Deepak Mittal









