ईश्वर सिंह यादव नवभारत टाइम्स 24X7.in गरियाबंद ब्यूरो चीफ
छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान की पहल से ग्राम पंचायत चरौदा में हुआ किसान जागरूकता अभियान
छुरा। ब्लॉक मुख्यालय छुरा के अंतिम गांव ग्राम पंचायत चरौदा मंडी प्रांगण में छत्तीसगढ़ शाकंभरी सेवा संस्थान के तत्वधान में किसान जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया जहां सैकड़ो की संख्या में किसान शामिल हुए,
सभी किसानों को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक समाजसेवी मनोज पटेल ने बताया कि इस जागरूकता का मुख्य उद्देश्य किसानों को योजनाओं की जानकारी देकर लाभ पहुंचाना। छोटे से छोटे किसानों को शासन प्रशासन की योजनाओं से लाभान्वित कर लाभ पहुंचाना ऐसे कई किसान है जिन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिलने से आगे विकास नहीं कर पा रहे हैं और कर्ज की चिंता में डूबे हुए हैं साथ ही किसानों में एकता लाने के लिए भी अपील किया कहा जब हम सभी किसान भाइयों में एकता बनेगी तभी सरकार किसानों की समस्याओं को तत्काल निदान करेगा।
किसानों ने बताया समस्याएं कि ग्रामीण अंचल में पहले की अपेक्षा अभी वर्तमान में प्रति यूनिट खपत राशि कम करने की मांग की बिल अधिक आने के कारण मुश्किलें बढ़ रही।
कृषि विभाग में किसानों के लिए कृषि सामग्री तो आते जरूर है लेकिन हम किसानों तक नहीं पहुंच पाते।
कृषि विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी देने ना ही कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी गांव तक पहुंच पाते हैं।
इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत चरौदा,ग्राम पंचायत पटपरपाली, ग्राम पंचायत बिरनीबाहर,ग्राम पंचायत मोगरा, चार पंचायत के किसान शामिल हुए जिसमें मुख्य रूप से आदिवासी किसान आत्माराम ठाकुर, डीगेश्वर नागेश,तेजराम नेताम,राजेंद्र दुबे, लखन गोड,खेदूराम,दादूराम, ताराचंद,अमर सिंग,रेखाराम,पुरषु राम माझी, कृष्ण कुमार नागेश,बलिराम नागेश,चमार राय, देवक लाल,भारत नागेश, धरम सिंग,संतोष, केशव, महिलाएं भी उपस्थिति रही।
