ओडिशा-छत्तीसगढ़ बॉर्डर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों की बीच हुई मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है. रविवार से जारी मुठभेड़ में जवानों ने अबतक 10 से ज़्यादा नक्सलियों को ढेर कर दिया है.
इनमें दो महिला नक्सली भी शामिल है. दो और नक्सली के शव को बरामद किया गया है. वहीं मौके से 1 एसएलआर, आईडी समेत भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए हैं.
मैनपुर के भालूडिगी पहाड़ों में जवानों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया. सुरक्षाबलों के जवानों ने दो माओवादी कैडर (महिला) समेत 14 नक्सलियों को मार गिराया गया. सुरक्षा बलों ने 1 एसएलआर सहित भारी मात्रा में आग्नेयास्त्र, गोला-बारूद और आईईडी बरामद किया हैं. फिलहाल ऑपरेशन जारी है.
