नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
मो 6263448923
ग्राम पंचायत गुदमा में मतदाता दिवस पर महिला सभा का आयोजन
बीजापुर 25 जनवरी 2024/ भैरमगढ़ विकासखंड के अंतर्गत स्वस्थ ग्राम पंचायत गुदमा में सरपंच की अध्यक्षता में मतदाता दिवस के अवसर पर महिला सभा का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पंचायत के स्व सहायता समूहों की अध्यक्ष और सदस्य ने उपस्थित होकर अपनी समूह में चल रही कार्यक्रमों बारे में जानकारी दी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका ने अपनी बात रखी कि अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में भेजिए ताकि बच्चो का बौद्धिक और शारीरिक विकास अच्छे से हो साथ ही सरकार की योजना जैसे आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, वोटर आईडी संबंधित जानकारी दी गई। वहां पर उपस्थित महिला वार्ड सदस्यों ने अपने वार्ड की समस्याओं से सरपंच को अवगत कराया, मितानिन सुपरवाइजर और मितानिन के द्वारा पंचायत में समुदाय स्तर पर आने वाली समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में उपस्थित अलग-अलग क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाली मातृ शक्ति की समस्याओं को सुनकर सरपंच और सचिव के द्वारा उनका हर संभव समाधान करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम में महिलाओं के समस्याओं का संकलन कर जीडीपी में शामिल करना, गर्भवती माता का टीकाकरण पर चर्चा डिलीवरी के बाद मिलने वाले योजनाओं पर चर्चा की गई।
पीरामल फाउंडेशन के जिला समन्वय धृति शर्मा द्वारा महिला सभा में निर्मल आंगन और स्वस्थ पंचायत के बारे में जानकारी दी गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी सूरज के द्वारा सरकार की स्वास्थ्य संबंधित योजनाएं जो महिलाओं को लाभान्वित करती है, जननी सुरक्षा योजना, प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान, टीबी मुक्त पंचायत जैसे कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। प्रोग्राम लीडर अरुण कुमार द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में बताया, सरपंच, सचिव, बीएलओ ने शत प्रतिशत नाम मतदाता जागरूकता के लिए शपथ दिलाई गई और उत्कृष्ट कार्य करने वाली मितानिन, कार्यकर्ता महिलाओं को साल और श्रीफल भेंटकर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में सरपंच शशिकांता सुरती, सचिव बोड़कू राम कुडियामी, पीरामल फाउंडेशन के धृति शर्मा, सूरज सिंह, अरुण कुमार, सीएचओ, आरएचओ मितानिन, मास्टर ट्रेनर, महिला स्व सहायता समूह के अध्यक्ष, सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
