आरंग। ग्राम नरदहा में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त व आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में एक करोड़ रुपये से अधिक विकास कार्यों का शुभारंभ किया।
आरंग विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले एक वर्ष में इस क्षेत्र को 159 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्राप्त हुई है, जिसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क और अन्य बुनियादी सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी गई है। लोकार्पण समारोह में ग्रामवासियों ने क्षेत्र के विकास के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, जिला पंचायत सदस्य ललिता कृष्णा वर्मा,जनपद सदस्य कवि संजय शर्मा, मंडल अध्यक्ष गोपाल वर्मा,सुखीराम लहरे,शिव दयाल वर्मा, सरपंच डॉ. नरेंद्र कुमार वर्मा,अनिल टण्डन, जीवन गृतलहरे,गजेंद्र यादव,के आर साहू,टेकराम वर्मा,हेमलाल मिर्चे,विनोद साहू,रोहित वर्मा, अनुज वर्मा,बलराम सोनवानी,मुकेश सोनी, गोपाल यादव,जोहन वर्मा, टीकेश्वर यादव सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
संकलनकर्ता रोशन चंद्राकर पत्रकार आरंग

Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120353
Total views : 8120612