शाजापुर पोलायकलां
संवाददाता मुकेश शर्मा
शाजापुर : गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर अंतरराष्ट्रीय संत पंडित कमल किशोर जी नागर के आशीर्वचन के लिए शाजापुर जिले के सेमली में स्थित हाटकेश्वर तीर्थ धाम पर आज लाखों श्रद्धालुओं की अपार श्रद्धा आस्था का सराबोर देखा गया ओर भक्त अपने गुरु की एक झलक पाने के लिए आतुर दिखाई दिए।
देशभर के अलग-अलग राज्यों से भक्तजन यहां पहुंच हाटकेश्वर दरबार के दर्शन कर अपने गुरुदेव पंडित कमल किशोर नागर के चरणों में शीश नवाते हुए जयकारे लगा रहे थे ।
गुरु पूर्णिमा के एक दिन पूर्व से ही आश्रम में भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो चुका था। एक दिन पूर्व शनिवार रात 8 बजे तक यहां करीब 1 लाख श्रद्धालु जमा हो चुके थे। जो आंकड़ा आज बढ़कर 2 लाख के पार होगा। देशभर के कई हिस्सों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा व्यवस्था के लिए गुरुदेव भक्त मंडल के लगभग 5 हजार सेवादार भक्तों की सेवा में तैनात किए गए हैं।
ताकि किसी भी श्रद्धालु को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े भंडारे से लेकर पंडाल में शायन व्यवस्था की अलग अलग जिम्मेदारी सेवादारो को दि गई वहीं आश्रम समिति द्वारा तीन लाख श्रद्धालुओं के मान से व्यवस्था जुटाई जा चुकी है। आश्रम समिति से मिली जानकारी के अनुसार यहां पहुंचे सभी भक्तजनों के लिए भोजन प्रसादी के साथ उनके ठहरने की भी बेहतर व्यवस्था की गई है।
देवभूमि के दर्शन करने के दौरान भक्तों को अपने आशीर्वचन दिए ओर कहा कि गुरु ने हमेशा ही अपने शिष्य को परमात्मा के साथ संबंध जोड़ने का सही मार्ग बताया है मालव माटी के संत एवं मां सरस्वती के वरद पुत्र पंडित कमल किशोर नागर गुरु मंत्र भी देंगे। बड़ी संख्या में आश्रम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्रम समिति पुलिसबल बड़ी संख्या में मौजूद है।

Author: Deepak Mittal
