गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पुलिस परेड ग्राउंड में हुई अंतिम रिहर्सल कलेक्टर और एसपी ने किया व्यवस्थाओं का अवलोकन

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

योगेश राजपूत

गरियाबंद 24 जनवरी 2024/जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह का आज अंतिम रिहर्सल पुलिस परेड ग्राउंड में किया गया। आज सुबह कलेक्टर श्री दीपक अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित कांबले ने पुलिस परेड ग्राउंड पहुंचकर गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। सुबह बारिश के कारण अंतिम रिहर्सल नहीं किया गया। कलेक्टर के निर्देशानुसार अंतिम रिहर्सल दोपहर 3 बजे हुआ। अंतिम रिहर्सल में मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों ने  राष्ट्र ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। रिहर्सल के दौरान ध्वजारोहण पश्चात पुलिस एवं होमगार्ड के जवानों द्वारा सलामी दी गई। इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया। परेड कमाण्डर के मार्गदर्शन में प्लाटूनों ने परेड का प्रदर्शन किया। अंतिम रिहर्सल में स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment