ताजा खबर
🇮🇳 अमेरिकी टेक कंपनियों पर भारत सरकार कस सकती है लगाम, डिजिटल संप्रभुता की दिशा में बढ़ा कदम! भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार, 80 पौवा देशी मसाला शराब जब्त जापान-दक्षिण कोरिया यात्रा से लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का माना एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, बोले- ‘छत्तीसगढ़ को मिलेगा वैश्विक निवेश का लाभ’ नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया से मिला छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधिमंडल, रोजगार और स्वदेशी अभियान पर हुई विशेष चर्चा बस्तर में बाढ़ का कहर: 5 दिन बाद झाड़ियों से बरामद हुई दो बच्चियों की लाश… गांव में पसरा मातम! गौवंश के पीछे कौन? धमतरी में पिकअप से हो रही थी तस्करी, पुलिस ने दबोचे दो आरोपी

खबर का बड़ा असर: कलेक्ट्रेट परिसर में हुई व्हीलचेयर की व्यवस्था

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स24*7in बिलासपुर

बिलासपुर: बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों की तकलीफों पर प्रशासन की नींद अब टूटी है। कलेक्ट्रेट परिसर में अब व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है, जिससे दूर-दराज से आने वाले लोगों को अब किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

हाल ही में एक बुजुर्ग, जगदीश सिंह, जिन्हें अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय जाना था, व्हीलचेयर की अनुपलब्धता के कारण जमीन पर घसीटते हुए चलते हुए देखे गए। इस घटना को लेकर नवभारत टाइम्स 24×7 ने खबर प्रकाशित किया था उसके बाद यह विषय जिले में चर्चा का विषय बन गया था। खबर का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिसर में समाज कल्याण विभाग से दो व्हीलचेयर मंगवाकर रखवाई।

अब कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों को किसी भी विभाग में काम के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। प्रशासन का यह कदम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि आगे भी ऐसी सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

August 2025
S M T W T F S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

Leave a Comment