जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स24*7in बिलासपुर
बिलासपुर: बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों की तकलीफों पर प्रशासन की नींद अब टूटी है। कलेक्ट्रेट परिसर में अब व्हीलचेयर की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है, जिससे दूर-दराज से आने वाले लोगों को अब किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
हाल ही में एक बुजुर्ग, जगदीश सिंह, जिन्हें अपनी शिकायत लेकर कलेक्टर कार्यालय जाना था, व्हीलचेयर की अनुपलब्धता के कारण जमीन पर घसीटते हुए चलते हुए देखे गए। इस घटना को लेकर नवभारत टाइम्स 24×7 ने खबर प्रकाशित किया था उसके बाद यह विषय जिले में चर्चा का विषय बन गया था। खबर का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए परिसर में समाज कल्याण विभाग से दो व्हीलचेयर मंगवाकर रखवाई।
अब कलेक्ट्रेट परिसर में आने वाले बुजुर्ग और दिव्यांग नागरिकों को किसी भी विभाग में काम के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। प्रशासन का यह कदम लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि आगे भी ऐसी सुविधाओं को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

Author: Deepak Mittal
