नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्युरो प्रमुख जरखान
कवासी लखमा ने मोबाइल फ़ोन से किया नुक्कड़ सभा का संबोधन ,,,,कवासी लखमा के इस अन्दाज़ को लोगों ने खूब सराहा
बीजापुर,,16 अप्रैल मंगलवार की शाम नागपारा भैरमगढ़ में आयोजित नुक्कड़ सभा को बस्तर लोक सभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से संबोधन किया। कवासी लखमा के मोबाइल फ़ोन से भाषण देने के इस निराले अन्दाज़ को लोगों ने खूब सराहा। नुक्कड़ सभा में कवासी लखमा ने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से दिये अपने संक्षिप्त संबोधन में कहा कि केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर हर ग़रीब महिला को साल के एक लाख रुपये मिलेंगे, केंद्र सरकार में तीस लाख ख़ाली पड़े पदों पर भर्ती किया जाएगा और देश के किसानों का क़र्ज़ माफ़ करने के साथ ही किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी की क़ानून बनाएगी और देश की आंगनबाड़ी और मितानीनों के मानदेय डबल किया जाएगा। इसलिए कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से जिताने की अपील मतदाताओं से किया है। इस दौरान बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी के अलावा बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और भैरमगढ़ नगरवासी नुक्कड़ सभा में मौजूद रहे।,,,





जरखान नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख बीजापुर
*(दीपक मित्तल नवभारत टाइम्स 24X7.in प्रधान संपादक रायपुर)*
*नवभारत टाइम्स 24X7.in सबसे तेज सबसे श्रेष्ठ खबर आप तक*)*जो दूसरे छिपाए,उसे हम बताएं*
*???????? आपकी आवाज, हमारा प्रयास,निष्पक्ष समाचार)*
संपर्क करें दीपक मित्तल प्रधान संपादक रायपुर छत्तीसगढ़ 9993246100*
Follow the *NAVBHARATTIMES24x7* channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaCTajUHbFV4GpOz2J3K
