उत्तर बस्तर कांकेर नंदनमारा में श्रमिकों व ग्रामीणों ने ली शत-प्रतिशत वोट करने की शपथ

विक्की सोनी नवभारत टाइम्स 24 x7in ब्यूरो प्रमुख कांकेर
उत्तर बस्तर कांकेर, 24 अप्रैल 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के निर्देश पर और जिला पंचायत के सीईओ एवं स्वीप के नोडल अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला मुख्यालय के समीप ग्राम नंदनमारा के मनरेगा कार्य स्थल में कार्यरत श्रमिकों एवं ग्रामीणों से लोकसभा निर्वाचन में 26 अप्रैल को शत-प्रतिशत मतदान करने का आग्रह किया गया। इसके साथ ही जनपद पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा श्रमिकों एवं ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई तथा ‘‘शत-प्रतिशत वोट नंदनमारा’’ के नारे भी लगाए गए,,000





Author: Deepak Mittal










Total Users : 8141824
Total views : 8154236