Uttakahand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उनके मुलाकात की सूचना उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय ने दी. सीएम धामी की गृह मंत्री से यह मुलाकात कई मायनों में अहम मानी जा रही है.
दरअसल, अगले साल उत्तराखंड में यूसीसी लागू होना है. उससे पहले सीएम और गृह मंत्री की मुलाकात हुई है.
वहीं सीएमओ ने बताया कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को राज्य में वाइब्रेंट विलेज के तहत संचालित कार्यों की जानकारी दी.
मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सहकारी क्षेत्र के सशक्तिकरण और सहकारी संस्थाओं एवं किसानों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर चर्चा की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री से राज्य के विकास से जुड़े विभिन्न विषयों पर मार्गदर्शन भी मांगा.

Author: Deepak Mittal
