अमृत सरोवर में किया गया पौधरोपण, 5 से 12 जून तक चलेगा स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

नवभारत टाइम्स जिला बीजापुर ब्यूरो प्रमुख जरखान

अमृत सरोवर में किया गया पौधरोपण, 5 से 12 जून तक चलेगा स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह

 

बीजापुर- 5 जून 2024 /जिले के अमृत सरोवरों में पौधरोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजनांतर्गत आयोजित किए गए इस अभियान में पंचायत प्रतिनिधि, समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों ने अपनी भागीदारी देते हुए वृक्षारोपण कर प्रकृति के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। 

  कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिले की ग्राम पंचायतों में 5 से 12 जून तक स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का आयोजन किया जाएगा।

जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमंत रमेश नंदनवार ने बताया कि स्वच्छ हरित ग्राम सप्ताह का उद्देश्य हमारे गाँवों में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। 05 जून से 12 जून तक स्वच्छ-हरित ग्राम सप्ताह अंतर्गत गाँवों को उपयुक्त स्थानों की पहचान करने और वर्षा जल का प्रभावी ढंग से प्रबंधन करने के लिए सोखने वाले गड्ढों का निर्माण करने के लिए ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

गाँवों को जैविक कचरे के प्रबंधन और मिट्टी के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए वर्मी कम्पोस्टिंग पिट , नाडेप पिट स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना है।,

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment