बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में युवक गंभीर रूप से घायल

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर

बिलासपुर। रेलवे स्टेशन पर शनिवार को एक बड़ा हादसा उस समय हो गया जब एक यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह 10:18 बजे प्लेटफार्म नंबर 1 पर हुई, जब गाड़ी संख्या 13287 (पटनाव-bound) रवाना हो रही थी।

34 वर्षीय सिकंदर यादव, निवासी विदेशी टोला, गोपालगंज (बिहार), रायपुर से पटना जा रहा था। जैसे ही ट्रेन चलने लगी, वह जनरल कोच (ECR 195126/C) में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, तभी संतुलन बिगड़ने से वह नीचे गिर पड़ा। इस दौरान ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने शोर मचाकर मैनेजर का ध्यान दिलाया, जिससे ट्रेन को तुरंत रोका गया।

रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और जीआरपी (GRP) मौके पर पहुंचे और घायल युवक को ट्रेन के नीचे से बाहर निकालकर ई-लाइट एम्बुलेंस से सिम्स अस्पताल भेजा गया। हादसे के कारण ट्रेन को लगभग 32 मिनट तक स्टेशन पर रोकना पड़ा।

रेलवे प्रशासन ने एक बार फिर यात्रियों से अपील की है कि चलती ट्रेन में चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें। यह हादसा यात्रियों को सुरक्षा नियमों के प्रति सतर्क रहने का एक सख्त संदेश देता है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *