केशकाल: राष्ट्रीय राजमार्ग 30 स्थित मांझीआठगांव में रात 8:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ। बाइक सवार किरण नेताम अनियंत्रित होकर सड़क पर लगे स्टॉपर से टकरा गया और सामने से आती दूसरी बाइक से भिड़ गया। हादसे में किरण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बाइक पर सवार मंगल राम नाग गंभीर रूप से घायल हैं और उनका अस्पताल में उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, यह स्टॉपर स्कूल में आयोजित जोन स्तरीय कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा के लिए लगाए गए थे, लेकिन चेतावनी संकेत स्पष्ट नहीं थे। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था और संकेतकों में लापरवाही का आरोप लगाया और प्रशासन से ऐसे हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है।
Author: Deepak Mittal









