
(निर्मल अग्रवाल ) : मुंगेली- क्षेत्र की लोकप्रिय भाजपा नेत्री , नगर सरगांव की बेटी, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 29 से सदस्य व प्रदेश उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ अम्बालिका साहू ने 26 अगस्त सोमवार को अपना जन्मदिन नगर सरगांव में अपने समर्थकों, भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, व समाज के भाई बहनों के बीच केक काटकर मनाया।
इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक बिल्हा धरमलाल कौशिक विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने अम्बालिका साहू को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रभु श्रीराम की कृपा आप पर सदा बनी रहे सदा स्वस्थ व दीर्घायु हो ऐसी कामना करता हूँ । निरतंर इसी प्रकार क्षेत्र की सेवा में समर्पित रहें।
राजनैतिक व सामाजिक सरोकार में सदा तत्पर व सक्रिय रहने वाली सुख दुख की सहभागिनी नगर की लाडली बेटी अम्बालिका साहू ने कहा कि भगवान भोलेनाथ की आज मुझपे बड़ी कृपा बरसी है उन्होंने आज मेरे जन्मदिवस के अवसर पर अमूल्य उपहार दिया है आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी के सुअवसर पर मेरे घर लड्डू गोपाल ने जन्म लेकर नानी बनने का परम सौभाग्य दिया है।

मेरे जन्मदिवस के इस अवसर पर मैं आज आप सबसे मिल रहे बधाई और प्यार से अभिभूत हूँ। आप सबका शुभाशीष और स्नेह ही सही मायने में मेरे जीवन की असल पूंजी है ।
इस अवसर पर अध्यक्ष नगर पंचायत सरगांव परमानन्द साहू,पार्षद पंकज वर्मा, विष्णु चमेली राजपूत, मनीष साहू, उदित साहू, निखिल कौशिक, तरुण अग्रवाल,कमल अग्रवाल, डॉ मुरली कौशिक, बिहारी राजपूत, शबाना जबीन, सविता कौशिक, जमुना पांडे, सहित समाज की माता बहनें,व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।


Author: Deepak Mittal
