( जे के मिश्र ) बिलासपुर – मदकू थाना क्षेत्र के अंतर्गत अर्वीना गांव के पास स्थित एक ढाबे में खाना खाने रुके एक युवक पर ढाबा संचालक ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक ने पहले युवक से गाली-गलौज की, फिर धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया, जिससे युवक का सिर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर युवक को बचाया और तुरंत अस्पताल पहुंचाया।
घटना 3 अक्टूबर की रात की है, जब अर्वीना गांव के पास एक युवक रात करीब 12:30 बजे खाना खाने के लिए रुका था। खाना खत्म करने के बाद जब युवक वहां से उठने लगा, तो ढाबा संचालक ने अचानक उससे बहस शुरू कर दी। बहस इतनी बढ़ गई कि ढाबा संचालक ने मोटरसाइकिल से निकाले धारदार हथियार (कुरसिया) से युवक पर हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और घायल युवक को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायल युवक को इलाज कर घर भेज दिया गया। युवक ने बताया कि उसने घटना की शिकायत स्थानीय पुलिस थाने में दर्ज कराई है, और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
