रायपुर।
गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर रायपुर में इस बार कुछ खास देखने को मिला। धार्मिक रंग में डूबी राजधानी के बीच सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के निवास पर आयोजित गणपति स्थापना ने सबका ध्यान खींचा।
परिवार संग श्रद्धा से की गई स्थापना के दौरान विधिवत पूजा-पाठ और आरती की गई, लेकिन इस धार्मिक आयोजन में कुछ ऐसे संदेश भी छिपे थे, जो सामाजिक और राजनीतिक दोनों नजरिए से खास रहे।
सांसद अग्रवाल ने कहा, “भगवान गणेश विघ्नहर्ता और मंगलकारी हैं। उनकी कृपा से जीवन की कठिनाइयाँ दूर होती हैं और नए रास्ते खुलते हैं। मैं कामना करता हूँ कि गणपति बप्पा सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख-शांति लाएं।”
वहीं, इस अवसर पर उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश देते हुए जनता से अपील की कि गणेश उत्सव को सादगी और आस्था के साथ मनाएं, और इको-फ्रेंडली मूर्तियों का ही विसर्जन करें।
सांसद का यह बयान केवल धार्मिक श्रद्धा ही नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना और राजनीति के प्रति जागरूकता का भी प्रतीक माना जा रहा है।
स्थानीय लोगों और समर्थकों की नजर में यह आयोजन एकता, विश्वास और संस्कृति का मेल था, वहीं राजनीतिक विश्लेषक इसे जनता से जुड़ने की एक प्रभावशाली पहल मान रहे हैं।

Author: Deepak Mittal
