शो-रूम की लिफ्ट में फंसी महिलाएं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बचाया

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

(जे के मिश्र ) बिलासपुर – लिंक रोड स्थित यूस्टा शो-रूम में एक बुजुर्ग महिला सहित करीब आठ लोग लिफ्ट में फंस गए। इस दौरान शो-रूम के कर्मचारी उनकी मदद करने में असमर्थ रहे।

स्थिति की जानकारी मिलते ही तारबाहर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी और उनकी टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह लिफ्ट खोलकर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला।

तारबाहर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि शनिवार शाम को यूस्टा शो-रूम में ग्राहक खरीदारी के लिए पहुंचे थे। एक बुजुर्ग महिला सहित अन्य ग्राहक पहली मंजिल से ग्राउंड फ्लोर पर आ रहे थे।

तभी लिफ्ट अचानक बीच में ही रुक गई। हैरानी की बात यह है कि शो-रूम के कर्मचारियों को इस घटना की भनक तक नहीं लगी। लिफ्ट में फंसे किसी ग्राहक ने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।

सूचना मिलते ही तारबाहर थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, आरक्षक भागीरथी गेंदले और प्रेम सूर्यवंशी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह लिफ्ट को खोलकर बुजुर्ग महिला और अन्य फंसे ग्राहकों को बाहर निकाला।

टीआई ने बताया कि लिफ्ट में हेल्पलाइन नंबर नहीं लिखा था और वहां लिफ्ट ऑपरेट करने के लिए प्रशिक्षित कर्मचारी भी नहीं मौजूद थे, जिससे लोगों की जान खतरे में पड़ गई थी।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए शो-रूम के मैनेजर को लिफ्ट में हेल्पलाइन नंबर लगाने और एक योग्य तकनीकी कर्मचारी की नियुक्ति करने की चेतावनी दी गई है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment