जशपुर में रवाना हुआ “आदि सेवा रथ”: क्या यह गाँव-गाँव तक जागरूकता की नई लहर लाएगा?

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जशपुर: जिले में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आज सेवा पखवाड़ा का भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जशपुर विधायक रायमुनि भगत और कलेक्टर रोहित व्यास ने सेवा रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभिषेक कुमार, जनपद पंचायत के अध्यक्ष गंगाराम भगत और आदिम जाति कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त संजय कर सिंह भी उपस्थित रहे।

यह सेवा रथ जिले के विभिन्न ग्रामों और समुदायों तक अभियान का संदेश पहुँचाने, जनजागरूकता बढ़ाने और सेवा कार्यों को गति देने का महत्वपूर्ण साधन बनेगा। अभियान का उद्देश्य है हर गाँव को आत्मनिर्भर, शिक्षित, स्वस्थ और सशक्त बनाना और ग्रामीणों को अपने भविष्य के लिए सजग करना।

सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक जिले के 417 गांवों में आयोजित किया जाएगा। इस दौरान सभी ग्रामवासी, आदि सहयोगी और आदि साथी मिलकर अपने सपनों का गाँव बनाने की दिशा में सक्रिय भागीदारी करेंगे।

आदि कर्मयोगी अभियान समाज की जड़ों को मजबूत करने और सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं को हर वर्ग तक पहुँचाने का एक सशक्त प्रयास है। सेवा रथ इस अभियान की आत्मा है, जो गाँव-गाँव जाकर संदेश और सहयोग लेकर आएगा।

मुख्य उद्देश्य यह है कि आदिवासी समुदाय सहित सभी ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, आत्मनिर्भरता, सरकारी योजनाओं और सामाजिक जागरूकता से जुड़े रहें। सेवा रथ गाँवों तक प्रचार-प्रसार करके आम जनता को जानकारी और प्रेरणा दोनों देगा।

यह अभियान केवल सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह गाँव-गाँव में सेवा की भावना और जनसक्रियता को जगाने का अवसर है। क्या यह सेवा रथ जशपुर के ग्रामीणों में बदलाव की लहर ला पाएगा? आने वाले दिनों में इसका असर स्पष्ट हो जाएगा।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment