रायपुर, 13 सितम्बर 2025 – रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी में नवप्रवेशी छात्रों के विद्यारंभ समारोह में राज्यपाल ने एक ऐसा संदेश दिया, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। समारोह में राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के ड्रोन क्लब का उद्घाटन किया और छात्रों से कहा कि वे केवल नौकरियों की तलाश में न रहें, बल्कि समाज की समस्याओं की पहचान कर उनके समाधान विकसित करें, जिससे लाखों लोगों को लाभ मिल सके।
राज्यपाल ने बताया कि आज का तकनीकी युग पूरी तरह बदल चुका है—AI, मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन और IoT जैसी तकनीकें हर उद्योग को नया रूप दे रही हैं। छात्रों को हिदायत दी कि जोखिम लेने, असफल होने से न डरने और नवाचार के जरिए समाज और राष्ट्र के लिए योगदान देने में पीछे न हटें।
कार्यक्रम में सांसद, विधायक और विश्वविद्यालय के कुलपति सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। राज्यपाल ने प्रतिभाशाली छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट किए और विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर भविष्य के लिए प्रेरणा दी। उनके संदेश ने छात्रों में एक नई जोश और जिज्ञासा पैदा कर दी कि कैसे वे अपनी शिक्षा और कौशल का उपयोग करके समाज और राष्ट्र में वास्तविक बदलाव ला सकते हैं।

Author: Deepak Mittal
