बैहामुडा में भ्रष्टाचार की इबारत पर किसकी नजर ए इनायत,जांच रिपोर्ट में साबित भ्रष्टाचार, कार्यवाही के लिए अब तक इंतजार..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

शैलेश शर्मा  : घरघोड़ा : घरघोड़ा के बैहामुडा ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार की कलई खुलने  के उपरांत भी कार्यवाही को लेकर प्रशासकीय बेपरवाही कई सवालों को जन्म दे रही है ।

ग्राम पंचायत बैहामुड़ा के सरपंच नृपत राठिया,सचिव अशोक चौहान सहित राशन दुकान के विक्रेता के विरुद्ध जांच टीमों द्वारा की गई जांच के बाद प्रस्तावित राशि वसूली एवं थाने में एफ आई आर को लेकर अब तक प्रशासन न जाने किस पेशोपेश में है जिसके कारण आज दिनाँक तक सरपंच ,सचिव के ऊपर की जाने वाली प्रशासकीय कार्यवाही लम्बित रखी गयी है ।

इस भ्रष्टाचार के विरुध्द बिगुल फूंकने वाले ग्रामीण आश्वस्त थे कि जांच टीम द्वारा जांच के बाद प्रस्तुत प्रतिवेदन के बाद सरपंच और सचिव के विरुध्द कड़ी कार्यवाही होगी परन्तु जांच प्रतिवेदन में स्पष्ट गबन और भ्रष्टाचार साबित होने एवं वसूली और एफ आई आर के लिए प्रस्तावित लेख के बावजूद सरपंच और सचिव के विरुध्द कार्यवाही में बेवजह ही रही टालमटोल को लेकर ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया और अब ग्रामीणों ने रायगढ़ कलेक्टर को पुनः कार्यवाही के लिए पत्र कलेक्ट्रेट रायगढ़ में सौंपा है ।

कार्यवाही को 5 दिन का अल्टीमेटम, वरना बड़ा आंदोलन

बैहामुड़ा ग्राम पंचायत के ग्रामीण भ्रष्टाचार के विरुध्द कार्यवाही को लेकर प्रशासन की अगर मगर से आक्रोशित होकर 28 अगस्त को कलेक्ट्रेट रायगढ़ पहुँचे और कलेक्टर महोदय रायगढ़ को 8 बिंदु में शिकायत सौंपते हुए 5 दिवस के अंदर कार्यवाही सुनिश्चित करने की मांग की है ।

ग्रामीण जनों ने बताया कि हमने सरपंच सचिव की मिलीभगत से चल रहे भ्रष्टाचार की कई शिकायतें विभिन्न स्तरों पर की तब जाकर जांच टीम गठित कर जांच कराया गया अब जब जांच में स्पष्ट हो गया है कि सरपंच सचिव ने पंचायत को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है.

और जांच प्रतिवेदन में भी सरपंच सचिव पर राशि वसूली सहित एफ आई आर प्रस्तावित कर दी गयी है उसके बाद भी न जाने कौन से अधिकारी हैं जो सरपंच सचिव पर कार्यवाही को लटका रहे हैं । इसलिए ग्रामीणों ने एकमत से अंतिम अल्टीमेटम कार्यवाही हेतु जिलाधीश को सौंपा है 5 दिनों मे कार्यवाही न होने की स्थिति में सड़क पर बड़ा आँदोलन किया जाएगा  ।

कार्यवाही को लेकर ना-नुकुर की स्थिति क्यों ??

बैहामुड़ा के शिकायत कर्ता ग्रामीणों का कहना है कि भ्रष्टाचार की गंगा बहाने वाले भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही से प्रशासन का पीछे हटना और कार्यवाही को लेकर आज कल का राग अलापने से हमारी भ्रष्टाचार के विरुध्द लड़ाई कमजोर नही पड़ने वाली । लाल फीताशाही में सिस्टम को उलझा कर प्रशासन अगर भ्रष्टाचार करने वाले सरपंच सचिव को बचाने की कोशिश करेगी तो उसे हमारे उग्र विरोध का सामना करना पड़ेगा और हम इस लड़ाई को उपसंहार तक ले कर जाएंगे ।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment