किसे लगेगा जीत का टीका,किसका रंग होगा फीका, फैसला आज…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111

सरगांव- नगरीय निकाय चुनाव 2025 के तहत अध्यक्ष और पार्षदों के चुनाव सम्पन हो चुके है। नगर में अब बारी उपाध्यक्ष के निर्वाचन की है जिसके तहत आज 11 मार्च दिन मंगलवार को सुबह 11 बजे नगर पंचायत कार्यालय में उपाध्यक्ष चुनाव हेतु निर्धारण किया गया है ।

भाजपा ने पहले ही अध्यक्ष पद पर परमानन्द साहू के रूप में विजयश्री हासिल कर लिया है और अब नज़र उपाध्यक्ष पद पे है मगर क्या ये डगर आसान है बिल्कुल नही। दरअसल नगर के 15 वार्डों में से 7 में कांग्रेस व 7 में भाजपा के पार्षद जीत कर आये है वंही 1 में निर्दलीय कृष्णा साहू ने सफलता अर्जित की है।

दोनों ही पार्टी के पास समान मत है। अब अगर कृष्णा साहू जो कि पूर्व में कांग्रेस के सच्चे सिपाही रहे है सम्भवतः कांग्रेस को ही अपने उपाध्यक्ष बनाये जाने पे समर्थन देते है तो कांग्रेस 8 के आंकड़े पे पहुंच कर बहुमत की कोशिश करेगी लेकिन फिर भी बहुमत के आंकड़े नही बन पाएंगे।

क्योंकि उपाध्यक्ष निर्वाचन में अध्यक्ष को मत का अधिकार है और भाजपा अध्यक्ष होने के कारण अब भाजपा भी 8 के आंकड़े में पहुंच जाएगी इस तरह दोनों ही पार्टी के पास अगर 8-8 मत हुए तो क्या होगा नगर में लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और ऐसे में जीत निर्धारित करेगी क्रॉस वोटिंग अब वो तो आने वाले वक्त ही बताएगा कि दोनों पार्टी किसे अपना प्रत्याशी बनाती है और बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने का क्या समीकरण लगा सारे कौतूहुल साफ हो जाएंगे होली के ठीक पहले किसे जीत का टीका लगेगा और किसका हार से रंग फीका होगा ।

निश्चित ही रंग गहरा हो जाएगा और तस्वीरें साफ। दोनों ही पार्टी अपने समीकरण को लेकर आस्वस्त है और जनता को नए उपाध्यक्ष के लेकर उहापोह और बैचैनी जो कुछ ही समय बाद पूरी तरह स्प्ष्ट कर ही देगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment