अचानकमार के सुदूर वनांचल में कलेक्टर-एस.पी. ने खुद पिया बोर का पानी
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली-अचानकमार के दूरस्थ वनांचल में रहने वाले ग्रामीणों के लिए अब स्वच्छ पेयजल सपना नहीं रहा। जिला प्रशासन की पहल से जल जीवन मिशन अंतर्गत इन दुर्गम इलाकों में बोर खनन कर स्वच्छ जल की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। जल की यह उपलब्धता केवल संसाधन नहीं, बल्कि इन गांवों के जीवन में उम्मीद और बदलाव का प्रतीक बन चुकी है।
स्वयं जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल अचानकमार क्षेत्र के एक सुदूर गांव बम्हनी पहुंचे और वहां बोरिंग से निकल रहे पानी को पिया। दोनों अधिकारियों ने पानी पीकर न केवल इसकी गुणवत्ता को परखा, बल्कि ग्रामीणों की प्यास बुझाने की इस कोशिश में अपनी सहभागिता भी दर्शाई। यह दृश्य न केवल प्रशासन की संवेदनशीलता को दर्शाता है, बल्कि यह भी सिद्ध करता है कि विकास की रोशनी अब वनों की गहराइयों तक पहुंच रही है।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्हें कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता था, पर अब गांव में ही शुद्ध पानी मिल रहा है। इससे उनके जीवन में बड़ा परिवर्तन आया है। प्रशासन की यह पहल न केवल बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति की दिशा में एक बड़ा कदम है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि शासन अब दूरस्थ अंचलों में गांव-गरीब की मूलभूत जरूरतों को प्राथमिकता दे रहा है।
